आज मिले तीन और शव, चट्टानें गिरने से राहत व बचाव कार्य बाधित
शिमला (निस) :
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के निगुलसेरी के पास हुए भूस्खलन हादसे में आज तीन और शव बरामद किए। एक और शव भी राहत व बचाव दल को मौके पर नजर आया है, लेकिन पहाड़ से गिर रही चट्टानों के कारण इस शव को नहीं निकाला जा सका है। इसी के साथ निगुलसेरी हादसे में अब मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया है। इस हादसे को हुए आज तीसरा दिन है और मौके पर यातायात भी बहाल कर दिया है, लेकिन अभी तक हादसे में लापता 13 और लोगों की तलाश जारी है। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गये थे, जबकि 16 लोग लापता थे, जिनमें से तीन का शव आज बरामद हुए हैं जबकि एक और शव दिख गया है, लेकिन उसे निकाला जाना बाकी है। इस बीच, आज भूस्खलन स्थल पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मंडी से रिकांगपिओ जा रही राज्य पथ परिवहन निगम की बस पर निगुलसेरी में हादसा स्थल पर पहाड़ से एक चट्टान आ गई। इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए, जिनमें एक महिला और एक युवक शामिल है। दोनों घायलों को भावानगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घायलों में निचार की अनिता कुमारी और कल्पा का अनुभव नेगी शामिल है।