मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गारमेंट्स व्यापारी हत्याकांड में नाबालिग सहित तीन और काबू

10:35 AM Jul 20, 2024 IST
Advertisement

रेवाड़ी, 19 जुलाई (हप्र)
जिला के गांव जलियावास में गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में थाना कसौला पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गांव जलालपुर के भानु प्रताप उर्फ खोटू व गांव चिरहाड़ा के देवेन्द्र उर्फ देबु के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि जिला के गांव रानौली के शीशराम ने शिकायत दी थी कि उसके बेटे दिनेश कुमार ने जलियावास में गारमेंटस व किरयाना की दुकान कर रखी थी। 5 जुलाई को दिनेश कुमार का जन्मदिन था। जिसे लेकर वह दिनेश को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। दुकान से कुछ दूर पर मोमोज की एक रेहड़ी लगी हुई थी, जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर एवं सुम्मी गुर्जर पातूहेड़ा व अमित पहलवान गांव आसलवास मोमोज खा रहे थे। दिनेश ने भी अपने नौकर को मोमोज लाने के लिए भेजा था। नौकर के साथ मारपीट को लेकर दिनेश उक्त आरोपयिों को समझाने के लिए गया था, लेकिन उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। उस समय तो मामला शांत हो गया और दिनेश अपनी दुकान पर आ गया था। कुछ देर बाद जब दिनेश घर के लिए चला तो कार व बाइक पर आये बदमाशों ने दिनेश को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके दो आरोपी सुनील उर्फ सुम्मी व शिव कुमार उर्फ एसपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर दो और आरोपियों भानु प्रताप उर्फ खोटू व देवेन्द्र उर्फ देबु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को आज अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया तथा नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement