आयुश हत्या के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार
07:50 AM Jan 11, 2025 IST
फरीदाबाद, 10 जनवरी (हप्र)
आयुष की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सत्यनारायण निवासी संजय कालोनी शिकायत पर उसके बेटे आयुश की हत्या करने के मामले में 7 जनवरी को थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपी आशीष, अतुल और परशुराम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि 6 जनवरी को उनके साथ कंपनी में काम करने वाले वरुण के साथ झगड़े के दौरान आयुश को चोट लग गई। बाद में उसकी मौत हो गई। तीनों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement