आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
मोहाली,1 जुलाई (हप्र)
मोहाली पुलिस ने आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फेज-1 थाने के अधीन पड़ते गांव मोहाली में वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान परविंदर सिंह निवासी गांव ढेलपुर जिला मोहाली (हाल निवासी सेक्टर-56 चंडीगढ़), चंदन गुप्ता निवासी गांव कस्सियां जिला खुशीनगर यूपी (हाल निवासी सेक्टर-56) व सचिन कुमार निवासी सेक्टर-14 चंडीगढ़ (हाल निवासी शिव मंदिर बलौंगी) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ फेज-1 की रहने वाली जमुना देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों से छीने हुए 1.60 लाख रुपये, एक ऑटो व एम मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। जमुना देवी ने पुलिस का दिए बयान में कहा था कि वह कमला मार्केट फेज-1 मोहाली में कन्फेक्शनरी की दुकान करती है। 26 जून को रात वह अपनी भतीजी अंजली शर्मा निवासी गांव भालु जिला हमीरपुर के साथ अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौट रही थी। उनकी भतीजी के पास एक बैग था जिसमें दुकान की चाबियां, कैश, दो मोबाइल फोन, 2500 रुपये के कूपन थे। वह पैदल अपने घर जा रही थी तो रास्ते में दो युवक मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने उसकी भतीजी अंजली की आंखों में मिर्च डालकर बैग छीन लिया और धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने जमुना देवी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूली की उन्होंने पहले ऑटो व मोटरसाइकिल पर शिकायतकर्ता व उसकी भतीजी की पैदल जाते समय रेकी की थी और फिर बाद में मोटरसाइकिल पर जाकर वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने अंजली शर्मा की आंखों में मिर्च डालकर बैग छीन लिया था जिसमें कैश और सामान था।