For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राजस्थान में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत

11:22 AM Jun 16, 2024 IST
राजस्थान में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

जयपुर, 16 जून (भाषा)

Hit by train: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना के प्रभारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि घटना शनिवार रात की है जब रेलवे स्टेशन के निकट हनुमानजी मंदिर के पास रेलवे पटरी पार करते समय एक दंपति, उनकी एक रिश्तेदार ट्रेन की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान निम्बाहेड़ा निवासी मोहनलाल धोबी (45) उनकी पत्नी ललिता (40) और उनकी एक रिश्तेदार देवश्री (35) के रूप में हुई है। ये सभी हनुमानजी के मंदिर गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×