चंडीगढ़ में तीन आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां
चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ प्रशासन में हाल ही में शामिल हुए तीन आईएएस अधिकारियों को नयी प्रशासनिक जिम्मेदारियां दी गई हैं। ये अधिकारी हैं– स्वप्निल एम. नाइक, प्रदीप कुमार और मोहम्मद मंसूर एल.। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार- स्वप्निल एम. नाइक को हॉस्पिटैलिटी विभाग के सचिव, सिटको के चेयरमैन और कार्मिक विभाग में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है। ये जिम्मेदारी पहले अनुराधा एस. चगती और अजय चगती के पास थी।
प्रदीप कुमार को नगर निगम के स्पेशल कमिश्नर, कृषि सचिव और पशुपालन व मत्स्य पालन विभाग के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी हरि कल्लीकट से संभाली है।
मोहम्मद मंसूर एल. को सहकारिता विभाग, खाद्य व उपभोक्ता मामले और विधिक मापविज्ञान तथा आबकारी और कराधान विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वे यह कार्य प्रेरणा पुरी और अजय चगती से ले रहे हैं।