For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिसकर्मी पर हमले में शामिल तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

07:01 AM Dec 18, 2023 IST
पुलिसकर्मी पर हमले में शामिल तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार
Advertisement

श्रीनगर, 17 दिसंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके में पिछले सप्ताह एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं।
डीजीपी ने बताया कि कॉन्स्टेबल मोहम्मद हाफिज चक पर नौ दिसंबर को उस समय हमला हुआ था जब वह अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। डीजीपी ने बताया कि हमले की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ हमजा बुरहान ने रची थी जो एक स्थानीय आतंकवादी दानिश अहमद मल्ला के संपर्क में आया था। स्वैन ने कहा, ‘कॉन्स्टेबल मोहम्मद हाफिज चक हमले में सौभाग्य से बच गए। हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर वापस आएं। जहां तक हमलावरों का सवाल है, उन्होंने अपना काम कर दिया। छह गोलियां चलाई गईं जिनमें से तीन उन्हें (पुलिसकर्मी को) लगीं और तीन गोलियों का निशाना चूक गया।’ डीजीपी ने बताया कि खान के पास से एक अन्य पिस्तौल बरामद की गई जबकि मल्ला के पास से 57 गोलियां मिली। स्वैन ने कहा कि पूछताछ के दौरान आतंकवादियों ने खुलासा किया कि उन्होंने उन लोगों की एक सूची तैयार की है जिन्हें उसे निशाना बनाना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement