मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतंकी पन्नू के तीन गुर्गे गिरफ्तार

07:12 AM Jan 20, 2024 IST

मोहाली, 19 जनवरी (निस)
सिख फॉर जस्टिस के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के तीन खास गुर्गों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की पहचान जगदीश, दविंदर व मंजीत उर्फ मनजिंदर के रूप में हुई है। एसएसओसी ने तीनों को शुक्रवार मोहाली अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसएसओसी को आरोपियों से खालिस्तानी झंडे और स्प्रे मिला है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मोहाली में कई सरकारी भवनों को टारगेट करना था और पन्नू के कहने पर 26 जनवरी से पहले वहां खालिस्तानी झंडे लहराने थे और दीवारों पर स्प्रे से खालिस्तान के नारे लिखने थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने मोहाली में कई सरकारी बिल्डिंगों की रेकी भी कर ली थी। 26 जनवरी से पहले इस वारदात को अंजाम देना था लेकिन उससे पहले ही एसएसओसी टीम को इसकी भनक लग गई और तीनों को काबू कर लिया गया। तीन दिन पहले आतंकी गुरपतवंत पन्नू मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान व पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को मारने की धमकी दे चुका है।

Advertisement

Advertisement