कोहली परिवार की तीन पीढ़ियों ने की लोगों की सेवा : अरोड़ा
संगरूर, 9 जुलाई (निस)
पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली के पिता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुरजीत सिंह कोहली की प्रथम पुण्यतिथि पर आज विभिन्न वक्ताओं ने कोहली परिवार के पंथ, पंजाब और पटियाला शहर सहित समाज सेवा में 58 वर्षों के योगदान की सराहना की। पटियाला के गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित समारोह में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि आजादी के बाद से पटियाला में बसे कोहली परिवार ने तीन पीढ़ियों से एक ही स्थान पर लगातार 58 वर्षों तक लोगों की सेवा करके एक अलग मिसाल कायम की है। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि स्वर्गीय सुरजीत सिंह कोहली ने अपने बच्चों को गुरु की शिक्षा, समाज कल्याण और जनसेवा के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए अच्छा मार्गदर्शन दिया था, जिसका अनुसरण करके अजीतपाल सिंह कोहली भी अपने दादा और पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि कोहली परिवार ने अपनी विरासत और विरासत को संभाले रखा है। श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सरदारा सिंह कोहली उस समय के अकाली थे, जब देश की राजनीति में कहा जाता था कि अगर किसी को नेकी की राजनीति करनी है तो उसे अकाली दल से सीखना चाहिए। इसीलिए सरदारा सिंह और सुरजीत सिंह कोहली ने नेकी की राजनीति की । अब उसी तरह उनके पोते और बेटे अजीतपाल सिंह कोहली और गुरजीत सिंह कोहली भी बिना किसी लालच के नेक राजनीति कर रहे हैं। इस अवसर पर समाना से विधायक चेतन सिंह जौड़माजरा ने कहा कि कोहली परिवार ने पीढ़ियों से एक विनम्र सेवक के रूप में पटियाला के लोगों की सेवा की। पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि कोहली परिवार ने नैतिक मूल्यों को नहीं छोड़ा और हमेशा समाज और लोगों की सेवा के सिद्धांतों की रक्षा की है। इस दौरान कोहली परिवार के घर कार्यक्रम में पहुंचने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट, चेयरमैन डॉ. सन्नी अहलूवालिया, पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, नगर निगम मेयर कुंदन गोगिया, सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली, डिप्टी मेयर जगदीप सिंह जग्गा, आप शहरी अध्यक्ष तेजिंदर मेहता, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह, करणवीर सिंह टिवाणा, बीबी कुलदीप कौर शामिल थे।