निकाय चुनाव गुरुग्राम में तीन जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त
गुरुग्राम, 17 फरवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए गुरुग्राम जिले में तीन जनरल ऑब्जर्वर को नियुक्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2004 बैच के अधिकारी शेखर विद्यार्थी को नगर निगम गुरुग्राम व वर्ष 2009 बैच के अधिकारी मणिराम शर्मा को नगर निगम मानेसर तथा हरियाणा सिविल सर्विस के वर्ष 2002 बैच के अधिकारी सुरेंद्र सिंह को नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना तथा नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा से वर्ष 2010 बैच की अधिकारी संगीता कालिया को मानेसर नगर निगम के लिए पुलिस आॅब्जर्वर नियुक्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने डीईटीसी गुरुग्राम (ईस्ट) वंदना चौधरी को नगर निगम गुरुग्राम व डीईटीसी गुरुग्राम (नाॅर्थ) सार्थक को नगर निगम मानेसर के लिए एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।