For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : एडीसी कार्यालय के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

05:05 AM Dec 01, 2024 IST
haryana news   एडीसी कार्यालय के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
झज्जर में शनिवार को फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी एडीसी कार्यालय के तीन कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement
फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़
झज्जर, 30 नवंबर (हप्र )झज्जर में सरकारी पोर्टल पर फैमिली आई के साथ छेड़छाड़ करने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एडीसी विभाग के क्रीट विभाग के 3 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में हैरत की बात तो यह है कि घटना को अंजाम देने वाली इस तीन सदस्यीय टीम का मुख्य सरगना कोई और नहीं बल्कि विभाग का ही कार्यालय हैड योगेश निकला। योगेश ने ही बीती 11 नवंबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि विभाग की फैमिली आईडी पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने निजी स्वार्थ के लिए विभाग की इस पोर्टल आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जिले की साइबर सैल को सौंपा।पुलिस की साइबर सैल ने इस मामले में तथ्यों की गहराई तक जाते हुए छानबीन की। जब सभी टैक्नीकल एवीडेंस साइबर सैल को मिल गई और शक की सुई शिकायतकर्ता योगेश पर घूमने लगी। उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले एडीसी कार्यालय की क्रीट विभाग के इस शिकायतकर्ता योगेश को काबू किया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके साथ इस पूरे घटनाक्रम में विभाग का जोनल हैड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल है। पुलिस ने इन दोनों को भी काबू किया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए।
Advertisement

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एसीपी धर्मबीर ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिनों के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान ही इस पूरे घटनाक्रम से रहस्य का पर्दा उठने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जो भी इस मामले में टैक्नीकल एवीडेंस सामने आई है उससे साफ होता है कि तीनों ही आरोपी इस घटना को अंजाम देने में संलिप्त थे और किसी को शक न हो इसके लिए मुख्य आरोपी योगेश ने अपने बचाव में पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement