तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग कल से
09:09 AM Jun 11, 2025 IST
Advertisement
इन्द्री (निस) :
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के खंड प्रभारी व आयुष अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा योग आयोग पंचकुला के आदेशानुसार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी करनाल डॉ. सतपाल जास्ट के नेतृत्व में व एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल के मार्गदर्शन में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत उपमंडल स्तर पर तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग 12 जून से 14 जून तक बीडीपीओ कार्यालय सभागार में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 6 से 7.30 तक का आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में खंड के सभी सरकारी कर्मचारी, सरपंच, पंच, स्काउट, एमसी, एनसीसी के कैडेट आदि को पतंजलि योगपीठ के सदस्यों व आयुष योग सहायक, पीटीआई, डीपीई द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement