मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रकच्छम में हिम मूर्तिकला पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

06:17 AM Mar 12, 2025 IST

रामपुर बुशहर, 11 मार्च (हप्र)
ज़िला प्रशासन किन्नौर,भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला की सांगला तहसील की दूर दराज स्थित ग्राम पंचायत रकच्छम में हिम मूर्तिकला पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें महिला मंडल, युवक मंडल, होटल व्यवसाय से जुड़े ग्रामीण युवा दल, आईटीबीपी के दल व राजकीय महाविद्यालय के दल ने भाग लिया।
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बताया कि 11 से 13 मार्च तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में दिल्ली के एक विशेषज्ञ दल द्वारा जिले के दलों को बर्फ से मूर्तियां बनाने पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। दिल्ली के इस विशेषज्ञ दल ने वर्ल्ड आइस स्कल्पचर प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Advertisement

Advertisement