For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीयू में तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल का उद्घाटन

10:28 AM Feb 08, 2025 IST
पीयू में तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल का उद्घाटन
पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेनू विग, रजिस्ट्रार वाईपी वर्मा, डीयूआई प्रो. रूमिना सेठी और एक्सईएन अनिल ठाकुर पीयू में शुक्रवार को रोज फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 7 फरवरी (ट्रिन्यू)
14वां पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) रोज फेस्टिवल आज पीयू रोज गार्डन में बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हुआ। तीन दिवसीय इस मेगा रोज शो के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।कुलपति प्रो. रेनू विग ने रोज फेस्टिवल का उद्घाटन किया। रोज गार्डन में गुलाब की 116 किस्मों और 3,500 गुलाब के पौधों का प्रदर्शन किया जा रहा है। पीयू की डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस प्रो. रुमिना सेठी, रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा, एक्सईएन अनिल ठाकुर, अमनदीप सिंगला (सहायक अभियंता - बागवानी) सहित बड़े अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य और छात्रों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। कुलपति प्रो. रेनू विग और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्राकृतिक जैव विविधता, एक्टस, प्राणीशास्त्र विभाग, अंकुर स्कूल, होम साइंस कॉलेज और पर्यावरण विज्ञान विभाग, अन्य विभागों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रदर्शनियों का भी दौरा किया। एक प्रख्यात वैज्ञानिक के रूप में प्रो. विग ने पर्यावरण और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रदर्शनियों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने बगीचे के माहौल और इस तरह के अद्भुत शो के आयोजन में बागवानी प्रभाग द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उद्यान के रखरखाव और इतने भव्य आयोजन के लिए बागवानी प्रभाग की प्रशंसा की।
आज पुष्प प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 92 विभिन्न श्रेणियों में लगभग 500 प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया। सीएसआईओ ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते। उसके बाद एसजीजीएस कॉलेज सेक्टर-26 और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को पुरस्कार मिले। ऑटोमोबाइल, भोजन, किताबें, हस्तशिल्प और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों जैसी विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शन करने वाले कई स्टॉल लगाए गए, जिसमें बड़ी भीड़ उमड़ी। आगंतुकों ने सांस्कृतिक मामलों के निदेशक, चंडीगढ़ प्रशासन और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला द्वारा आयोजित नाचर, कच्ची गोदी और स्टिक वॉकर सहित लोक कलाकारों के प्रदर्शन का आनंद लिया। हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से कलाकार आए थे। शाम को जगजीत वडाली द्वारा हिमाचली नाटी की प्रस्तुति दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement