For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय स्मृति मेला 16 से

10:29 AM Mar 14, 2024 IST
बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय स्मृति मेला 16 से
Advertisement

रोहतक, 13 मार्च (हप्र)
शिरोमणि बाबा मस्तनाथ महाराज की स्मृति में स्थानीय बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में पिछले 300 से अधिक वर्षों से प्रतिवर्ष लगने वाला तीन दिवसीय सालाना मेला इस बार 16 मार्च से शुरू होगा। मेले के लिए बुधवार से ही साधु संतों का पहुंचना शुरू हो गया है। इस मेले में आस्था और संस्कृति का परम संगम देखने को मिलता है। इस मेले का आयोजन फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तिथि को किया जाता है जो इस बार क्रमशः 16, 17 व 18 मार्च को है। नाथ संप्रदाय में बाबा मस्तनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु इन दिनों में समाधिस्थल तथा बाबा जी के विश्व प्रसिद्ध धूणे पर मत्था टेक अपनी खुशहाल जिंदगी के लिए मन्नतें मांगते हैं।
बाबा मस्तनाथ की पावन स्मृति में लगने वाले इस वार्षिक मेले के लिए पूरे मठ प्रांगण को विशेष प्रकार की लाइटों से सजाया जा रहा है। वहीं, मेले में झूले आदि लगने शुरू हो गए हैं। बाबा मस्तनाथ जी के इस पावन स्मृति मेले में सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबन्ध किए जा रहे है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement