मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंबा में तीन दिवसीय ‘भीड़ प्रबंधन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम

08:54 AM Jun 24, 2025 IST

चंबा,23 जून (निस)
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) चंबा द्वारा सोमवार को तीन दिवसीय ‘भीड़ प्रबंधन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बचत भवन, डीसी कार्यालय परिसर चंबा में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में आने वाले बड़े जनसमूह आयोजनों जैसे मिंजर मेला तथा मणिमहेश यात्रा के दृष्टिगत प्रभावी भीड़ नियंत्रण एवं प्रबंधन को सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों को भीड़ प्रबंधन के सिद्धांत, पूर्व नियोजन, आपात स्थिति में प्रतिक्रिया तथा जनसुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में जिला प्रशासन, पुलिस, होम गार्ड्स, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, तथा अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण जिला की आपदा प्रबंधन रणनीति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement

Advertisement