खजाने को लूटने वाले तीन कंडक्टर पकड़े
मोहाली/चंडीगढ़ (निस) : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा गठित किए गए मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वायड ने सरकारी खजाने और यात्रियों को चूना लगाने वाले तीन कंडक्टरों को काबू किया है। इनमें से एक कंडक्टर ने यात्रियों से करीब 1200 रुपए की ठगी मारी थी, जबकि दो कंडक्टरों गबन का आरोप है। भुल्लर ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा खन्ना में तरन तारन डिपो की बस को चेक किया गया तो कंडक्टर जसकरण सिंह को यात्रियों से पैसे लेकर टिकट न देने का दोषी पाया गया। यह बस दिल्ली से तरनतारन जा रही थी। इसी तरह लुधियाना डिपो की बसों की चेकिंग में कंडक्टर संजय कुमार से 615 रुपए बरामद हुए हैं, जो उसने यात्रियों से लिए थे, लेकिन बदले में उन्हें टिकट नहीं दिए। अमृतसर डिपो के कंडक्टर मंजीत सिंह को सवारियों से 490 रुपए लेकर टिकट न देने के लिए रिपोर्ट किया गया है।