मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा के तीन नेता निष्कासित

08:45 AM Oct 18, 2023 IST

जगाधरी, 17 अक्तूबर (निस)
बसपा में जिला परिषद के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के इसी वर्ष हुए चुनावों के बाद अभी तक सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। तब से लेकर अब तक इस पार्टी में कई बार हलचल हो चुकी है। इसमें जहां कुछ सीनियर पदाधिकारी संगठन में बदले गए, वहीं कई पर निलबंन की गाज भी गिरी। इसके अलावा बीते कुछ माह से पार्टी की बैठकों में भी ज्यादा हाजिरी नहीं हो रही है। कुछ पदाधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद फिर से वापस ले लिया गया। अब फिर से पार्टी के तीन नेताओं पर निष्कासन की कार्रवाई हुई है। जानकारी के अनुसार अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी नेता एवं पूर्व लोकसभा अंबाला प्रभारी ब्रहमपाल, पूर्व जिला प्रभारी रामकिशन व पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के जिला प्रधान राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ये पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे हुए थे। इन पर कार्रवाई पार्टी के प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर की गई है। राहुल ने कहा है कि पार्टी की गाइड लाइन से हटकर काम करने वालों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। पार्टी से जुड़े सभी लोगों को एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना होगा।

Advertisement

Advertisement