मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत माहल के तीन साथी गिरफ्तार

06:32 AM Nov 26, 2024 IST

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 25 नवंबर
एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (एजीटीएफ) और मोहाली पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन गैंगस्टरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये गैंगस्टर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत माहल के साथी थे और इनकी योजना अमृतसर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी। एजीटीएफ को इनकी लोकेशन के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी थी, जिसके बाद पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। गिरफ्तार गैंगस्टरों की पहचान इकबाल सिंह उर्फ विनय (निवासी कराडी सुलेमान नगर, न्यू दिल्ली), गुलशन कुमार उर्फ सोनू उर्फ लेफ्टी (निवासी पीरागांधी कैंप, न्यू दिल्ली) और सतीश कुमार (निवासी महकमपुर, अमृतसर) के रूप में हुई है। आरोपियों से दो पिस्टल .30 बोर और 18 कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और मंजीत माहल की गैंग में शामिल हैं। उनका काम अमृतसर में एक हाई प्रोफाइल वारदात को अंजाम देना था। गैंगस्टर मंजीत माहल ने ही उन्हें हथियार मुहैया करवाए थे। इन आरोपियों को पहले मोहाली के गांव दप्पर से गिरफ्तार किया गया, फिर तीसरे आरोपी को सतीश कुमार को अमृतसर से पकड़ा गया। पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार गाड़ी किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement