For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डॉक्टर से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार

07:18 AM Jul 04, 2024 IST
डॉक्टर से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार
Advertisement

बठिंडा, 3 जुलाई (निस)
बठिंडा पुलिस ने एक डाॅक्टर को फोन पर धमकी देकर दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है। एसएसपी बठिंडा दीपक पारिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा के मौड़ मंडी कस्बा निवासी एक डॉक्टर को लगातार विदेशी नंबर से फोन आ रहे थे। फोन करने वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे थे। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एसएसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एसपी बठिंडा अजय गांधी, डीएसपी मौड़ राहुल भारद्वाज और सीआईए स्टाफ-2 बठिंडा की टीमें गठित की गईं। पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीक के जरिए गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ अमन, निवासी महरोन मालपुर और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, निवसी गांव कोट रांझा, जिला शहीद भगत सिंह नगर और जसकरण सिंह, निवासी बहबलपुर, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×