मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी सीआईए स्टाफ बनकर अपहरण, लूट और मारपीट के तीन आरोपी काबू

04:14 AM Jun 02, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र
हथीन, 1 जून (निस)फर्जी सीआईए पुलिस स्टाफ बनकर अपहरण, लूट और मारपीट करने के तीन आरोपियों को बहीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बहीन थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत ने बताया कि गांव गोहपुर निवासी शमीम और उसके रिश्तेदार शादाब बाइक पर पुन्हाना से अपने गांव आ रहा था।

Advertisement

29 मई की रात साढ़े 11 बजे फरदड़ी और कोट गांव के बीच जंगल में एक सफेद आई-20 कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार से उतरे 5 बदमाशों ने हथियार दिखाकर खुद को सीआईए स्टाफ बताया और दोनों को कार में बैठा लिया। एक आरोपी उनकी बाइक लेकर पीछे चला। आरोपी उन्हें बीसरू और बाडक़ा रोड से होते हुए आलीमेव गांव के जंगल में ले गए।

वहां उन्होंने समीम से 42 हजार रुपये और एप्पल का फोन लूट लिया। विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की। बदमाशों ने फोनपे का पासवर्ड मांगा और घर वालों से पैसे मंगवाने की कोशिश की। बंधक बनाए रखने के बाद दोनों को कोट गांव की तरफ ले गए और रास्ते में जान से मारने की धमकियां दी।

Advertisement

कोट गांव ले जाकर उससे फोन का पासवर्ड पूछा और एक आरोपी दुकान से 1300 रुपये का उसके फोनपे से पैसे देकर सामान खरीदकर ले आया। आरोपियों ने उन्हें कोट गांव के जंगल में उतार दिया और 100 रुपये देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंद घंटे के अंदर ही वारदात में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया।

आरोपियों की पहचान मकसूद उर्फ मक्कु निवासी पेमा खेड़ा जिला मेवात, जावेद निवासी धीडा जिला मेवात और नदीम निवासी वार्ड नबंर 11 पुन्हाना, मेवात के रूप में हुई है। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News