For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दो युवकों को गोली मारकर गाड़ी से कुचलने की वारदात में शामिल तीन आरोपी काबू

10:25 AM Feb 19, 2024 IST
दो युवकों को गोली मारकर गाड़ी से कुचलने की वारदात में शामिल तीन आरोपी काबू
Advertisement

रोहतक, 18 फरवरी (निस)
सुखपुरा चौक के पास होटल के बाहर गाड़ी में म्यूजिक बजाने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों को गोली मारकर एक युवक को गाड़ी से कुचलने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। गोली लगने व कार से कुचलने पर खिडवाली निवासी अजय हुड्डा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि शिवकुमार निवासी राजीव नगर व अजय दांगी निवासी मदीना घायल हो गए थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोगेश कुमार ने बताया कि 12 फरवरी को सुखपुरा चौक के पास स्थित एक होटल के बाहर कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था, जिसमें दो-तीन लडक़ों को चोट व गोली लगी थी। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने इस संबंध में गांव मदीना कोरसन निवासी अजय की शिकायत पर नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अपराध जांच शाखा वन की टीम ने मामले में कारवाई करते हुए मोनू निवासी भाली आनन्दपुर, नवीन निवासी सिसरौली हाल रामराज नगर रोहतक व गौरव निवासी बाल जाटान हाल निवासी इसराना पानीपत को आऊटर बाईपास बेरी रोड बहादुरगढ से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। दरअसल शिवकुमार ने भाई के यहां लडक़ा हुआ था और जिसको लेकर शिवकुमार ने अपने साथियों को पार्टी के लिए होटल पर बुला रखा था। पार्टी खत्म होने के बाद जब वे होटल के बाहर गाड़ी में म्यूजिक बजा रहे थे, इसी दौरान आरोपियों के साथ झगडा हो गया और आरोपियों ने अजय हुड्डा व शिवकुमार को गोली मार दी और बाद में अजय हुड्डा को कार से कुचल दिया था, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×