लूट मामले के तीन आरोपी पांच दिन के रिमांड पर
पंचकूला, 19 जनवरी (हप्र)
पंचकूला पुलिस ने 15 जनवरी को उत्तराखंड से आए तीन व्यक्तियों से 1.20 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मोनिस, मोहम्मद ताजिम और मोहित कुमार शामिल हैं। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, ताकि रिमांड के दौरान लूट की रकम और अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकें।
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के बानूसी गांव के निवासी हिमांशु, अवनीश और पंकज सिंह 15 जनवरी को 12 लाख रुपये लेकर पंचकूला के सेक्टर-16 आए थे। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनके पास से 1.20 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ितों को तीन घंटे तक एक कमरे में बंद रखा गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और सेक्टर-14 थाना इंचार्ज विजय कुमार की अगुवाई में राजीव कॉलोनी में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।