फिरौती मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
05:08 AM Dec 29, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम (हप्र)
Advertisement
ब्रॉडबैंड कारोबारी से 50 लाख रुपये फिरौती मांगनेे के मामले में तीन आरोपियों को शनिवार काे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने कारोबारी से फिरौती न देने की सूरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। अपराध शाखा फर्रूखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों रवि निवासी लोहटकी जिला गुरुग्राम, मोहित कुमार निवासी गांव बाली जिला बागपत (यूपी) व अमित निवासी गांव मितली जिला बागपत (यूपी) को काबू किया है।
Advertisement
Advertisement