मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जेल में बंद गैंगस्टरों के इशारे पर वारदातों को अंजाम देने के तीन आरोपी गिरफ्तार

10:24 AM Sep 17, 2024 IST
पकड़े गये अारोपियों के बारे में जानकारी देते एसएसपी पटियाला नानक सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी। -निस

राजपुरा, 16 सितंबर (निस)
एसएसपी पटियाला डाॅ. नानक सिंह के दिशा निर्देश पर एसपी योगेश शर्मा की रहनुमाई में विक्रमजीत सिंह बराड डीएसपी राजपुरा व गुरदेव सिंह धालीवाल डीएसपी (डी) की अगुवाई में इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय, प्रभारी स्पेशल सैल राजपुरा की पुलिस पार्टी की ओर से सिटी पुलिस राजपुरा में एनडीपीएस एक्ट व आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज करने के साथ तीन आरोपियों अकाशदीप सिंह उर्फ अाकाश, निवासी जिला कपूरथला, अमृतजीत सिंह उर्फ अमृत, निवासी जिला जालंधर, कमलदीप सिंह, निवासी जिला जालंधर को गिरफ्तार को उनसे दो पिस्टल 32 बोर, एक देसी कट्टा 32 बोर, पांच मैगजीन, 12 कारतूस, 32 बोर, 14 कारतूस 12 बोर व 20 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी देते हुये एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने बताया कि तेजिंदर सिंह स्पेशल सैल राजपुरा पुलिस पार्टी के साथ श्मशानघाट रोड, नजदीक नया बस स्टैंड राजपुरा मौजूद थे। चैकिंग के दौरान तेजिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ अमृतजीत व अाकाशदीप को गिरफ्तार कर उनसे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। अारोपियों की निशानदेही पर दो पिस्तौल 32 बोर, एक देसी कट्टा 32 बोर, पांच मैगजीन, 12 कारतूस 32 बोर, 14 कारतूस 12 बोर भी बरामद किए।
एसएसपी ने बताया कि अारोपी कपूरथला जेल में बंद गैंगस्टर के नजदीकी हैं और उनके इशारे पर ही कार्य करते हैं। उक्त अारोपी जेल में बंद प्रिंस व गोलू नाम के अारोपियों के गुर्गे हैं, जो डकैती, फिरौती मांगने, हथियारों की तस्करी तथा अन्य अवैध कार्यों में संलिप्त हैं। प्रिंस व गोलू पर फिरौती, मारपीट, हथियार तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। उनके नामी गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं जो जेल में बैठे ही वारदातों को अंजाम दिलाते हैं। अारोपियों के अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है।

Advertisement

Advertisement