मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फ्लैट में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

08:21 AM Dec 09, 2024 IST

गुरुग्राम, 8 दिसंबर (हप्र)
यहां एक सोसायटी के फ्लैट में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिला रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों के पास से पांच लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन, एक स्मार्ट वॉच, एक वेबकैम, एक आईपैड, एक वाई-फाई बॉक्स, एक पासपोर्ट, एक आर्म लाइसेंस, 10 कारतूस, नौ चेकबुक, एक पासबुक, 19 एटीएम कार्ड व दो कार बरामद की गई हैं।
पांच दिसंबर को थाना राजेंद्रा पार्क की पुलिस टीम को एक सूचना अंसल स्टेला सोसायटी सेक्टर-103 गुरुग्राम में कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन एप के माध्यम से सट्टा खिलाए जाने के सम्बन्ध में मिली।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल के निर्देशन में तथा प्रबंधक थाना राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम अंसल स्टेला सोसायटी सेक्टर-103 गुरुग्राम पहुंची। मौके पर तीन व्यक्ति लैपटॉप व मोबाईल फोन का प्रयोग करके ऑनलाईन गेमिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए मिले। जिनकी पहचान विनोद कुमार निवासी गांव गणेश्वर जिला नीमकाथाना (राजस्थान), विनीत निवासी गांव डुलाना जिला महेंद्रगढ़ व नीरप बहादुर बुढा निवासी नेपाल के रूप में हुई।
आरोपी ऑनलाइन सट्टा खेलते-खिलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध थाना राजेंद्रा पार्क में गैंबलिंग एक्ट व शस्त्र अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अपने अन्य साथियों के कहने पर ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ/सट्टा खिलाते हैं।
ऑनलाइन गेमिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान इनके अन्य साथी उपलब्ध करवाते थे। आरोपियों को यह काम करने के बदले लगभग 20-30 हजार रुपए सैलरी मिलती थी। उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement