शरद पवार को मारने की धमकी सीएम ने दिए जांच के निर्देश
मुंबई, 9 जून (एजेंसी)
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पार्टी ने शुक्रवार को यह दावा किया और कार्यकर्ताओं से हर हाल में शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार शरद पवार को धमकी देने के मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। शिंदे ने कहा कि पवार की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी एहतियात बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर पवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।
पवार की बेटी तथा लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के नेतृत्व में राकांपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस प्रमुख विवेक फणसालकर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। राकांपा नेताओं ने पुलिस को बताया कि पवार (82) को फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘उनका भी (नरेंद्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा।’ अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह सैर के समय बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।