For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निजी अस्पताल संचालक को दी धमकी सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

07:32 AM Jul 03, 2025 IST
निजी अस्पताल संचालक को दी धमकी सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
Advertisement

फतेहाबाद, 2 जुलाई (हप्र)
मॉडल टाउन स्थित गगन मेमोरियल अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। नजदीकी गांव के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अस्पताल में गोले-कारतूस बरसाने की धमकी दी। अस्पताल संचालक डॉ. दलीप तंवर ने पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की। धमकी देने वाला युवक अस्पताल की बिल्डिंग का पूर्व किरायेदार बताया गया है। एसपी के नाम दी शिकायत में डॉ. दलीप ने बताया कि गांव ढाणी माजरा निवासी एक व्यक्ति को अपनी बिल्डिंग 11 महीने के लिए किराए पर दी थी। जिसका इकरारनामा 11 जून 2025 को खत्म हो गया। 23 जून को शहर थाना प्रभारी और बस स्टैंड चौकी पुलिस के कर्मचारी की मौजूदगी में बिल्डिंग खाली करवा ली गई थी। मगर 29 जून की रात आरोपी पूर्व किराएदार दोबारा साथियों के साथ बिल्डिंग में घुस आया। उसने अस्पताल के मुख्य द्वार और सामने की दीवार पर लिखा अस्पताल का नाम मिटा दिया तथा तोड़फोड़ की। डॉ.दलीप तंवर ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 15, 28 अप्रैल और 10, 21 और 22 जून को उन्होंने सीताराम के खिलाफ शिकायतें दी थी। कई बार राजीनामा हुआ, लेकिन आरोपी हरकतों से बाज नहीं आया। अब आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो बनाकर वायरल कर दिये हैं। वीडियो में आरोपी कह रहा है कि गगन मेमोरियल अस्पताल में कोई मत आईयो, यहां गोलों की तरह कारतूस बरसेंगे। क्योंकि इसने मेरे पर बरसाए थे, अब मैं बरसाउंगा। किसी और का नुकसान न हो जाए। मैं एक शरीफ था, लेकिन शराफत की दुनिया में मेरी कीमत दो कोड़ी की नहीं थी। अब मैं अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बनूंगा। इस संबंध में सिटी एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम अस्पताल संचालक ने शिकायत दी है। बस स्टैंड चौकी को शिकायत भेजकर जांच करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement