मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पति काे दी धमकी, मेरठ हत्याकांड दोहराने से पीछे नहीं हटूंगी

10:17 AM Apr 09, 2025 IST

गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हप्र)
प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला ने अपने पति का मेरठ हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दे दी। पुलिस ने पीड़ित युवक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से झज्जर हाल बसई एन्क्लेव निवासी युवक मौसम की दो साल पहले मोगा निवासी युवती से बातचीत हुई और प्रेम विवाह कर लिया। घरवाले उनके विवाह के खिलाफ थे। पुलिस को दी शिकायत में उसने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी से जान का खतरा बताया। युवक मौसम स्मार्ट टैक्सी चलाता है और नाइट शिफ्ट में काम करता है।
सात अप्रैल की सुबह छह बजे जब वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। उसने छत पर जाकर देखा तो वह गांव के ही एक युवक नवीन के साथ हाथ पकड़े थी। जब उन्हें कुछ कहा तो नवीन ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने देसी कट्टा निकालकर उसे जान से मारने की धमकी दी। सिर पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। उसकी पत्नी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और नवीन को वहां से भागने के लिए बोलने लगी।
मौसम के मुताबिक झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। उसने नवीन से कट्टा छीना। उसकी पत्नी ने कहा कि मेरे बीच में मत आओ वरना मेरठ हत्याकांड दोहराने से पीछे नहीं हटूंगी। इसी बीच वह अपने प्रेमी के साथ मौके से फरार हो गई। आरोप है कि नवीन पर पहले से हत्या का केस दर्ज है।
सेक्टर-10 पुलिस थाना से जांच अधिकारी पुष्पेंद्र के मुताबिक युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी व उनके प्रेमी नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कट्टा भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Advertisement