50 लाख रंगदारी न देने पर व्यापारी को गोली मारने की धमकी
टोहाना, 19 जनवरी (निस)
शहर के एक करियाना व्यापारी मुनीष से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने और राशि न देने पर व्यापारी सहित परिवार को सदस्यों को गोली मारने की धमकी देने वाले तीन युवकोंको शहरी थाना टोहाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक तीन दिन पूर्व रात्रि समय मॉडल टाउन निवासी मुनीष को मोबाइल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज करके सीआईए टीम ने जांच शुरू की तो व्यापारी के पुराने कर्मचारी सूरज निवासी कन्हड़ी को गिरफ्तार करके मामला का पर्दाफाश करते हुए उसके दो साथियों दिनेश व संदीप को भी टोहाना से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव कन्हड़ी का सूरज व्यापारी मुनीष की दुकान पर पहले नौकरी करता था और उसे नौकरी से निकाल देने पर वह व्यापारी से खफा था। सूरज नौकरी से निकालने जाने के बाद गाड़ी चलाने का काम करता था और टोहाना के दो अन्य युवक दिनेश व संदीप उसके संपर्क में आने पर उन्होंने फिरौती मांगने की योजना बनाई।
सूरज ने करियाना व्यापारी मुनीष के मोबाइल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी देने या फिर गोली खाने को तैयार रहने की धमकी देने पर व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई। मामला पुलिस को सौंपे जाने पर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीनों युवकों को काबू करके जांच शुरू कर दी है।