मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Threat to Kapil and Rajpal Yadav: कॉमेडियन कपिल शर्मा व राजपाल यादव को मारने की धमकी 

10:17 AM Jan 23, 2025 IST
Threat to Kapil Sharma and Rajpal Yadav

मुंबई, 23 जनवरी (एजेंसी)

Advertisement

Threat to Kapil Sharma and Rajpal Yadav: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई, जिसे ‘बिष्णु’ नामक व्यक्ति ने भेजा है। ईमेल में कपिल शर्मा, उनके परिवार, उनके सहयोगियों और राजपाल यादव की हत्या की चेतावनी दी गई है।

धमकी भरा ईमेल 14 दिसंबर, 2024 को राजपाल यादव की टीम के आधिकारिक ईमेल अकाउंट (teamrajpalyadav@gmail.com) पर भेजा गया। यह ईमेल don99284@gmail.com नामक पते से आया है।

Advertisement

ईमेल के बाद राजपाल यादव की पत्नी राधा राजपाल यादव ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जो जान से नुकसान पहुंचाने की धमकी से संबंधित है।

रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी मिली धमकी

फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा तथा अभिनेत्री और गायिका सुगंधा मिश्रा को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला है। दोनों ने अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है।

पाकिस्तान से भेजा गया ईमेल

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। ईमेल में लिखा गया, “हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आपको यह संवेदनशील मुद्दा गंभीरता से लेने की सलाह देते हैं। यह न तो पब्लिसिटी स्टंट है और न ही आपको परेशान करने की कोशिश। कृपया इस संदेश को गोपनीय और गंभीरता से लें।” ईमेल को ‘बिष्णु’ नाम के व्यक्ति ने साइन किया है।

बॉलीवुड हस्तियों पर बढ़ती धमकियों का सिलसिला

हाल ही में मुंबई पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है, क्योंकि शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं बढ़ रही हैं। इसमें नेता बाबा सिद्दीकी पर हमला, सुपरस्टार सलमान खान को धमकी और अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू के हमले जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKapil SharmaMumbai PoliceRajpal Yadavthreat to Kapil and Rajpalकपिल व राजपाल को धमकीकपिल शर्मामुंबई पुलिसराजपाल यादवहिंदी समाचार