मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उड़ानों को धमकी : एनआईए को सौंपे जा सकते हैं सभी 16 मामले

07:12 AM Dec 07, 2024 IST

नयी दिल्ली, 6 दिसंबर (एजेंसी)
विभिन्न विमानन कंपनियों की दिल्ली से संचालित होने वाली उड़ानों को खतरे के संबंध में दर्ज 16 मामले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपे जाने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि समझा जाता है कि दिल्ली पुलिस ने नगर की सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर इन मामलों को एनआईए को सौंपने के लिए कहा है और इसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और इससे अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव जुड़ा है। ये सभी 16 मामले नागर विमानन सुरक्षा विधिविरुद्ध कार्य दमन अधिनियम के साथ ही ‘बीएनएस’ की धाराओं के साथ दर्ज किए गए हैं और इनकी गहन जांच की आवश्यकता है।’ अक्तूबर के अंतिम दो सप्ताह में, 510 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं, जो बाद में झूठी निकलीं। ऐसी धमकी से देशभर में विमानन कंपनियों के लिए परिचालन और आर्थिक संकट पैदा हो गया। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं।

Advertisement

Advertisement

Related News