मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

06:54 AM Oct 28, 2024 IST
लखनऊ में रविवार को बम की धमकी के बाद एक होटल में जांच करता बम डिस्पोजल स्क्वाड। - प्रेट्र

लखनऊ, 27 अक्तूबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दस बड़े होटलों को रविवार को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गयी। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने ई-मेल के जरिये धमकी देते हुए 55,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग की। धमकी वाले ई-मेल में लिखा है, ‘आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 अमेरिकी डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोट कर दूंगा। खून चारों तरफ फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।’
एक होटल के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल सुबह मिला। उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी और एक टीम जांच करने आई। इस मामले को लेकर कई बार प्रयास के बावजूद वरिष्ठ  पुलिस अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।

Advertisement

विमानों में बम की धमकियां जारी

नयी दिल्ली : भारतीय विमानन कंपनियों को रविवार को कम से कम 50 विमानों में बम होने की धमकी मिली। इसके चलते दो उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। पिछले 14 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों की 350 से अधिक उड़ानों में बम होने की झूठी धमकी मिली है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं। अकासा एयर ने रविवार को कहा कि उसकी 15 उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट मिला और गहन निरीक्षण के बाद सभी विमानों को परिचालन की अनुमति दी गई। सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की 18 और विस्तारा की 17 उड़ानों के दौरान विमान में बम होने की धमकियां मिलीं। इस बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने विशाखापत्तनम में कहा कि हम इन घटनाओं को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, खुफिया ब्यूरो की भी मदद ले रहे हैं। हम दो नागरिक उड्डयन कानूनों में बदलाव लाने की योजना बना रहे हैं। नायडू ने कहा, ‘जो लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। हम ऐसे लोगों को हवाई यात्रा से प्रतिबंधित करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं।’

तिरुपति : आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले तीन दिन में तिरुपति शहर के करीब आधा दर्जन होटलों को बम रखे होने की झूठी धमकियां मिली हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध शाखा की मदद से मामलों की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement