हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में मानव आत्मघाती हमले की धमकी
शिमला, 9 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को सोमवार को मानव आत्मघाती हमलावरों द्वारा आईईडी से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी की गंभीरता को देखते हुए शिमला पुलिस ने त्वरित और उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रतिक्रिया की। हाई कोर्ट को आईडी से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस की दक्षिणी रेंज की डीआईजी अंजुम आरा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, बम निरोधक दस्ते, त्वरित प्रतिक्रिया दल और डॉग स्क्वाड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे हाईकोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया ताकि न्यायाधीशों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और अन्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
शिमला के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हाईकोर्ट परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में एक व्यापक सेनेटाइजेशन और सर्च ऑपेरशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान सभी कमरे, गलियारे तथा प्रवेश और निकासी बिंदुओं की सुनियोजित ढंग से जांच की गई ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु का पता लगाया जा सके। चार घंटे तक चले इस गहन तलाशी अभियान में कोई विस्फोटक सामग्री या वास्तविक खतरा नहीं मिला और इस अलर्ट को झूठी चेतावनी घोषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और उच्च न्यायालय की सामान्य कार्यप्रणाली को चरणबद्ध एवं सुरक्षित तरीके से बहाल किया जा रहा है।