मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सचिवालय और कई जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

10:41 AM Jul 10, 2025 IST
चंबा न्यायालय परिसर में चंबा सदर एसएचओ की अगुवाई में बम की तलाश करते पुलिस जवान।

शिमला/चंबा/धर्मशाला/ रामपुर बुशहर, 9 जुलाई (हप्र/निस)
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में स्थित अदालतों और राज्य सचिवालय को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकियां ईमेल के माध्यम से भेजी गईं। ई मेल के माध्यम से भेजी गई धमकियों में शिमला सचिवालय, कुल्लू, नाहन, कांगड़ा और चंबा जिला अदालतों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई। धमकी की सूचना मिलते ही संबंधित कोर्ट परिसरों और सचिवालय को एहतियातन खाली करवा लिया गया। सभी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाकों की घेराबंदी की गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया।
कुल्लू जिला न्यायालय परिसर को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पूरी कोर्ट बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया और पुलिस ने सघन जांच शुरू की। गौरतलब है कि इससे पहले मई माह में भी कुल्लू उपायुक्त कार्यालय को आतंकी संगठन की ओर से मेल के जरिये धमकी मिली थी। पुलिस विभाग का कहना है कि सभी धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और मेल की स्रोत की पहचान के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है। राज्य सचिवालय को भी धमकी मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। यहां भी पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड ने सघन तलाशी ली।
वहीं नाहन कोर्टनाहन कोर्ट को जैसे ही धमकी भरा मेल मिला, तुरंत कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने पुष्टि की कि जिला व अतिरिक्त जिला कोर्ट को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी। चंबा व धर्मशाला के जिला एवं सत्र न्यायालयों को भी ईमेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली।

Advertisement

Advertisement