मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहाली में हजारों ने देखा गुलदाउदी मेला

08:50 AM Dec 15, 2024 IST
सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगे तीसरे गुलदाउदी मेले को देखते लोग। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 दिसंबर (हप्र)
सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-71, मोहाली में तीसरा गुलदाउदी मेला अमिट छाप छोड़ते हुए शनिवार को संपन्न हो गया। तीन दिनों तक चले इस प्रभावशाली कार्यक्रम में कला, साहित्य और पर्यावरण से जुड़े 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन सामारोह में अपने भाषण के दौरान विद्या भारती उत्तरी क्षेत्र के समन्वयक ओम प्रकाश मनौली ने कहा कि गुलदाउदी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य केवल फूलों की प्रदर्शनी लगाना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्रिंसिपल विजय आनंद ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
गुलदाउदी मेला कमेटी के अध्यक्ष भाग सिंह बैदवान और अध्यक्ष नरेश कुमार का विशेष धन्यवाद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरजीत कौर पथरेजा, शिकायत निवारण सेल के जज एसके अग्रवाल ने भी गुलदाउदी मेले में शिरकत की। इस मौके पर अशोक कुमार गोयल, तपन विमान, जयदेव बातिश, डॉक्टर ऋषिराज, संजीव विशिष्ट, सानिल चावला, देशराज शर्मा, अवतार सिंह, भाग सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य विजय आनंद व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। गुलदाउदी मेले में अलग-अलग संगठनों ने और व्यक्तिगत तौर पर लोगों ने अपने-अपने फूलों की विभिन्न किस्मों के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें संगठन के तौर पर डायरेक्टर पीजीआई चंडीगढ़ को प्रथम पुरस्कार, सेंट जोसेफ स्कूल को दूसरा व श्री गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 71 को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ । व्यक्तिगत तौर पर सांत्वना पुरस्कार ईडन प्रॉपर्टी लुधियाना, सेंट स्टीफन स्कूल सेक्टर 45, सरकारी कॉलेज सेक्टर 42 को प्राप्त हुए। व्यक्तिगत तौर पर पिंटू रावत को प्रथम तथा डॉक्टर खुराना को द्वितीय स्थान हासिल हुआ । इसके साथ ही गुलदाउदी मेले में एक बेबी शो का आयोजन किया गया । प्रोग्राम में राजकुमार गुलदाउदी का पुरस्कार वियान राणा एवं राजकुमारी गुलदाउदी का पुरस्कार तव चरमन कौर को गया। वर्तिका, रुद्र, मानवी, अतिथि, राहत धीमान, किनायत, सुखमणि गिल, जपजी गिल को पुरस्कार दिए गए।

Advertisement

Advertisement