मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

75वें दशहरा महोत्सव में उमड़ी हजारों दर्शकों की भीड़

09:04 AM Oct 13, 2024 IST
सिरसा में शनिवार को रामा क्लब के मंच पर मौजूद सांसद कुमारी सैलजा, विधायक गोकुल सेतिया व कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला व अन्य। -हप्र

सिरसा, 12 अक्तूबर (हप्र)
श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 75वें दशहरा महोत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। ऑटो मार्केट स्थित दशहरा ग्राउंड में स्थापित किए गए रावण, कुंभकर्ण व मेधनाथ के 70-70 फुट के पुतलों को अग्निभेंट किया गया। दशहरा महोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया व कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजय अरोड़ा थे। क्लब के पदाधिकारियों ने गणमान्य लोगों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर कांग्रेस नेता नवीन केडिया, भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, श्री रामा क्लब के प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन वधवा, बाबू लाल फुटेला, बंटी डूमरा, श्याम मेहता, ओम प्रकाश मेहता, सुरेश कालड़ा, कार्तिक कालड़ा, मनीष ऐलाबादी, बिशंभर चुघ, गुलशन गाबा, राकेश मदान, नरेश खुंगर, अनिल बांगा, मिंटू कालड़ा, विजय ऐलावादी, संत लाल कोचर, पवन सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

टोहाना में निकाली शोभायात्रा

टोहाना (निस) : हिसार रोड पर टाऊन पार्क के सामने खुले मैदान में आयोजित रावण दहन समारोह से पूर्व पंजाबी सभा टोहाना के रामभक्तों ने शहर के बाजारों में शोभायात्रा निकाली। इसमें सुंदर झांकियां शामिल की गयी। बैंड ढोल व गायकों ने पेशकारी की शोभायात्रा का बाजारों में स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रसाद चाय के भंडारे लगाये गये। नवनिर्वाचित विधायक परमवीर सिंह ने रावण दहन की रस्म पूरी की।

Advertisement
Advertisement