For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटल किसान मजदूर कैंटीन का ताला तोड़कर हजारों रुपये चोरी

05:23 AM Jan 11, 2025 IST
अटल किसान मजदूर कैंटीन का ताला तोड़कर हजारों रुपये चोरी
Advertisement

नारनौल, 10 जनवरी (हप्र)
चोरों ने अटेली मंडी स्थित अटल किसान मजदूर कैंटीन का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर ली। इसके अलावा कर वहां से एलसीडी और अन्य सामान भी चुरा ले गए। इस बारे में कैंटीन की मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अटेली थाना में पुलिस को दी गई शिकायत में अटेली के गांव कटकई निवासी मधु ने बताया कि वह मंडी में बनी अटल किसान मजदूर कैंटीन की मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कैंटीन में कार्य करने वाले सभी सदस्य गत शाम को कैंटीन में कार्य करने के बाद कैंटीन को अच्छी प्रकार से ताले लगाकर अपने-अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह 9:30 बजे जब वह आए तब उन्हें कैंटीन के ताले टूटे हुए मिले। मैन गेट से जब अंदर गए तो कैंटीन के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा शीशे का गेट भी टूटा हुआ था। उसके बाद कैंटीन के स्टोर रूम की अलमारी का ताला भी उन्हें टूटा हुआ मिला। जिसमें कैंटीन का कैश करीब 14500 रुपए रखे हुए थे। चोरों ने आलमारी से सारे पैसे चुरा लिए। शिकायत में बताया है कि चोर कैंटीन में लगी एलसीडी को भी चुरा ले गए। इसके अलावा चोरों ने कैंटीन से हजारों रुपए का अन्य सामान भी चुराया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement