For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

होडल खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा

07:55 AM Apr 11, 2025 IST
होडल खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा
होडल अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को भीगा पड़ा गेहूं। -निस
Advertisement

होडल, 10 अप्रैल (निस)
होडल में आज हुई बरसात से खुले आसमान के नीचे अनाज मंडी होडल में पड़ा गेहूं भीग गया। होडल में हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पुरानी अनाज मंडी में, अग्रसेन चौक अनाज मंडी व बाबरी मोड़ के समीप स्थित अनाज मंडी में पड़ा हुआ है। आढ़तियों, सरकारी एजेंसियों व मार्केट कमेटी विभाग के अधिकारियों द्वारा इस गेहूं की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। होडल में लगभग तीन लाख क्विंटल सरकारी एजेंसियों के द्वारा गेहूं की खरीद की गई है। लेकिन इस गेहूं को उठाने में हो रही देरी के कारण अधिकतर गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। आज दोपहर को होडल में हुई बरसात के साथ पड़े हुए ओलों के कारण खुले मेंे पड़ा गेहूं भीग गया। सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं के खुले आसमान के नीचे पड़े रहने के कारण होने वाले नुकसान का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। मार्केट कमेटी प्रशासक व एसडीएम बलीना का कहना है कि उनके द्वारा अनाज मंड़ी का दौरा करके बरसात से बचाव के लिए तिरपालों को ढकवाने का कार्य किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement