For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे भीगा हजारों क्विंटल गेहूं

07:34 AM May 03, 2025 IST
अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे भीगा हजारों क्विंटल गेहूं
Advertisement

राजपुरा, 2 मई (निस)
राजपुरा और आसपास के क्षेत्र में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। गर्मी से बेहाल पशु-पक्षी और आमजन ने राहत की सांस ली। ठंडी हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी, जिससे घरों में दुबके रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे भी कुछ देर के लिए बाहर निकल आए। आवारा जानवर भी ठंडी मिट्टी पर सुकून से बैठे नजर आए। इस सुहाने मौसम के बीच राजपुरा अनाज मंडी में भारी लापरवाही सामने आई है। मंडी में लिफ्टिंग की धीमी गति के कारण खुले आसमान के नीचे रखी हजारों क्विंटल गेहूं की बोरियां बारिश के पानी में भीग गईं। तेज हवाओं ने तिरपाल उड़ा दिए, जिससे अनाज को भारी नुकसान पहुंचा। सुबह जब मजदूरों ने तिरपाल डालने का काम शुरू किया, तो कई स्थानों पर बोरियों से झाड़ू से पानी निकाला जा रहा था। हर साल मानसून से पहले अनाज मंडियों में गेहूं भीगने की यह समस्या राजपुरा मार्केट कमेटी के लचर प्रबंधन की पोल खोलती नजर आती है।
पांच-सात दिन पहले मंडी के इंस्पेक्टर नपिंदर सिंह ने लिफिटंग कार्य जारी होने और जल्द ही गेहूं गोदामों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने एक ट्रक की लिफ्टिंग रुकने की बात भी कही थी और दावा किया था कि जल्द ही सारा गेहूं उठा
लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement