For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नशा मुक्ति अभियान में हजारों लोग लेंगे नशा छोड़ने का संकल्प

09:10 AM Mar 03, 2024 IST
नशा मुक्ति अभियान में हजारों लोग लेंगे नशा छोड़ने का संकल्प
चरखी दादरी के बौंद कलां में शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते एचएलआरडीसी के एमडी सुनील शर्मा। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 2 मार्च (हप्र)
कस्बा बौंद कलां में रविवार को होने वाले परिवार मिलन कार्यक्रम में जहां हजारों लोग नशा छोड़ने का संकल्प लेंगे वहीं नशे के खिलाफ अभियान का आगाज किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील शर्मा डुडीवाला ने दौरा किया और टीम के साथ मंथन करते हुए कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया। एचएलआरडीसी के एमडी सुनील शर्मा ने गत 15 फरवरी को गांव डुडीवाला में नशा मुक्ति साइकिल मैराथन का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा से प्रेरित होकर दादरी क्षेत्र को नशा मुक्त करने का प्रण लिया। नशा मुक्ति साइकिल मैराथन यात्रा के समापन अवसर पर 3 मार्च को कस्बा बौंद कलां में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। सुनील शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की 51 सदस्यीय बौंद कलां की कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। हर वर्ग के सहयोग से होने वाले परिवार मिलन कार्यक्रम में हजारों लोग नशा छोड़ने का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव टीमों द्वारा जनसंपर्क किया गया और बौंद कलां कमेटी भी काफी मेहनत कर रही है। इस दौरान उन्होंने बौंद कलां कार्यक्रम कमेटी सदस्यों से मीटिंग करते कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श भी किया। इस अवसर पर जीतू परमार, गोपाल ठेकेदार, मुन्ना पहलवान, टुन्नू कोच, मुन्ना सेक्रेटरी, नरसी पहलवान, नरेंद्र पंडित, राधेश्याम, बिल्लू थानेदार, दीपक रानीला, प्रमोद शर्मा सहित अनेक टीम सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×