मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोहना में सड़क पर उतरे हजारों लोग

02:10 PM Aug 27, 2021 IST

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)

Advertisement

अरावली क्षेत्र में वन विभाग द्वारा दिए गए मकानों को हटाने के नोटिसों के विरोध में एकत्रित हजारों लोग सड़क पर उतरे। विरोध प्रदर्शन कर अपने आशियानों को बचाने की गुहार लगाई। इस दौरान प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय में धरना देकर बैठ गए। करीब एक घंटे बाद पहुंची एसडीएम ने इनका ज्ञापन लिया तथा इसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

वन विभाग ने पिछले दिनों सोहना शहर की पीर काॅलोनी, नट काॅलोनी, आईटीआई काॅलोनी, पहाड़ काॅलोनी, बनियावाड़ा, ठाकुरवाड़ा व गुर्जर घाटी में 500 से अधिक मकानों को हटाने के नोटिस दिए हैं। इन नोटिसों के खिलाफ बीते कई दिनों से पंचायतों व बैठकों का दौर चल रहा है। सोहना क्षेत्र में इन दिनों यह मुद्दा काफी गर्म है और इन काॅलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। तय कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। इन्होंने मकानों को न तोड़ने की गुजारिश करते हुए वन विभाग के नोटिसों को रद्द करने की मांग की। सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में लोग शहर के अग्रसेन चौक पर एकत्रित हुए तथा यहां से प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभिन्न रास्तों से होकर निकले। प्रदर्शनकारियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे भी थे। इसके अलावा व्यापारी व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ दूसरे क्षेत्रीय नेताओं ने भी इनकी मांगों का समर्थन किया। ये ज्ञापन देने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

Advertisement

नहीं मिली एसडीएम तो फूटा गुस्सा

प्रदर्शनकारियों को बताया गया कि एसडीएम यहां नहीं हैं तो ये बिफर गए और ऐलान कर दिया कि जब तक एसडीएम ज्ञापन नहीं लेंगी तब तक ये यहां से नहीं हिलेंगे। कांग्रेस नेता सतबीर पहलवान ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी लोगों का दर्द सुनने और इनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने की बजाय इनका मनोबल तोड़ रहे हैं। करीब एक घंटे बाद एसडीएम चिनार चहल कार्यालय पहुंची तथा लोगों को बताया कि वह जिला मुख्यालय पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में थी। उन्होंने लोगों से ज्ञापन लिया तथा उनकी भावनाओं के साथ इसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का वादा भी किया। प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैली के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा। सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार, सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार अपने पूरे अमले के साथ प्रदर्शनकारियों को शांति बनाए रखने की अपील करते रहे।

Advertisement
Tags :
सोहनाहजारों