हज़ारों लोग, गमगीन माहौल, हर आंख नम . . .
राजपुरा, 2 अगस्त (निस)
बनूड़ से तीर्थयात्रा पर मोटर साइकिलों पर गये 11 युवकों में से 7 की गोविंद सागर झील में डूबकर कल मौत हो जाने के बाद आज उनके शव बनूड़ पहुंचे। यहां हज़ारों की संख्या में उमड़े आसपास के गांवों के लोगों ने दुखी मन से नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।
इस मौके पर विधायक नीना मित्तल, एसडीएम मोहाली, नायब तहसीलदार कुलविंदर सिंह,निर्भय सिंह, यूथ जिला कांग्रेस प्रधान पटियाला, सुरजीत सिंह गढी, दीपइंदर सिंह ढिल्लों सहित अलग अलग राजनीतिक पार्टियों व समाज सेवी संस्थाओं ने पीड़ित परिवारों के साथ दुख सांझा किया। उल्लेखनीय है कि बनूड़ से तीर्थयात्रा पर गये 11 युवक जब माता नैना देवी के दर्शन कर आगे बाबा बालक नाथ जाने लगे तो रास्ते में कुछ युवकों ने गोबिंद सागर झील में नहाने लगे। बताया जाता है कि जब एक युवक झील में नहाने के लिये उतरा तो वह डूबने लगा जिसके बाद उक्त युवकों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उसे बचाने की कोशिश की पर झील की गहराई ज्यादा होने के कारण एक बाद एक डूबते चले गये जिसमें शिव कुमार, पवन, लखवीर, अरूण, विशाल, रमण व लाभ डूब गये।
प्रशासन को जब झील में युवकों के डूबने के बारे पता चला तो तुरंत गोताखोरों को बुला कर देर शाम युवकों के शवों को झील से निकाल लिया।
आज सुबह से ही बनूड़ में पीड़ित परिवारों के घर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। जैसे की एम्बूलेंस से युवकों के शव गांव में पहुंचे तो हर तरफ चीख पुकार देखने को मिली व कई पारिवारिक सदस्य रोते-रोत बहोश हो गये।