मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हज़ारों लोग, गमगीन माहौल, हर आंख नम . . .

02:01 PM Aug 03, 2022 IST

राजपुरा, 2 अगस्त (निस)

Advertisement

बनूड़ से तीर्थयात्रा पर मोटर साइकिलों पर गये 11 युवकों में से 7 की गोविंद सागर झील में डूबकर कल मौत हो जाने के बाद आज उनके शव बनूड़ पहुंचे। यहां हज़ारों की संख्या में उमड़े आसपास के गांवों के लोगों ने दुखी मन से नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर विधायक नीना मित्तल, एसडीएम मोहाली, नायब तहसीलदार कुलविंदर सिंह,निर्भय सिंह, यूथ जिला कांग्रेस प्रधान पटियाला, सुरजीत सिंह गढी, दीपइंदर सिंह ढिल्लों सहित अलग अलग राजनीतिक पार्टियों व समाज सेवी संस्थाओं ने पीड़ित परिवारों के साथ दुख सांझा किया। उल्लेखनीय है कि बनूड़ से तीर्थयात्रा पर गये 11 युवक जब माता नैना देवी के दर्शन कर आगे बाबा बालक नाथ जाने लगे तो रास्ते में कुछ युवकों ने गोबिंद सागर झील में नहाने लगे। बताया जाता है कि जब एक युवक झील में नहाने के लिये उतरा तो वह डूबने लगा जिसके बाद उक्त युवकों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उसे बचाने की कोशिश की पर झील की गहराई ज्यादा होने के कारण एक बाद एक डूबते चले गये जिसमें शिव कुमार, पवन, लखवीर, अरूण, विशाल, रमण व लाभ डूब गये।

Advertisement

प्रशासन को जब झील में युवकों के डूबने के बारे पता चला तो तुरंत गोताखोरों को बुला कर देर शाम युवकों के शवों को झील से निकाल लिया।

आज सुबह से ही बनूड़ में पीड़ित परिवारों के घर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। जैसे की एम्बूलेंस से युवकों के शव गांव में पहुंचे तो हर तरफ चीख पुकार देखने को मिली व कई पारिवारिक सदस्य रोते-रोत बहोश हो गये।

Advertisement
Tags :
गमगीनमाहौलहजारों