लोकतंत्र मार्च में जुड़ेंगे हरियाणा, दिल्ली के हजारों अधिवक्ता : ढांडा
करनाल, 3 अक्तूबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को करनाल के जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संवाद में शामिल हुए। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष मोक्ष पसरीजा भी मौजूद रहे। इस दौरान 10 अक्तूबर को होने वाले संविधान बचाओ मार्च का निमंत्रण दिया और लोकतंत्र बचाने के लिए हस्ताक्षर कैंपेन चलाया। ढांडा ने कहा कि लोकतंत्र मार्च में हरियाणा और दिल्ली के हजारों अधिवक्ता भाग लेंगे।
ढांडा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं, जिसमें न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया है। जिनके ऊपर लोकतंत्र टिका हुआ है, लेकिन आज के दिन लोकतंत्र से तानाशाही की तरफ जाने की कोशिश हो रही है। इस मौके पर प्रेसीडेंट संदीप चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट मुनीश लाठर, निर्मल
सिंह विर्क, राम लाल बिलम, निर्मल सिंह स्टोंडी, सोनू कुमार, परदीप पटेढ़, गीता बजाज, अमृत कौर, सरिता लोधी, संदीप सांगवान, राधेय यादव और सुरेंद्र दूहन मुख्य रूप से मौजूद रहे।