मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नहरी पानी न आने से जोहड़ में मरीं हजारों मछलियां

08:35 AM May 25, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव झोझू कलां में शुक्रवार को जोहड़ पर मृत मछलियां दिखाते हुए ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 24 मई (हप्र)
जिले के झोझू कलां के जोहड़ में काफी समय से नहरी पानी नहीं आने के कारण यह सूखने के कगार पर पहुंच गया है। नहर का पानी यहां तक न आने के कारण गर्मी बढ़ गई है जिससे मछलियां व दूसरे जीव मर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद भी संज्ञान न लिए जाने पर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते शुक्रवार को उन्होंने जोहड़ के समीप एकत्रित होकर रोष जताया और प्रशासन से जोहड़ में नहरी पानी छोड़ने की मांग की है व आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व सरपंच राजेश सांगवान की अगुवाई में एकत्रित ग्रामीण, कृष्ण जांगड़ा, सुधीर ठेकेदार, अनिल, रविंद्र आदि ने बताया कि उनके झोझूकलां के जोहड़ में कई दिनों से नहरी पानी नहीं आने से जोहड़ में पानी सूख गया है जिसके कारण हजारों मछलियां व पानी के अन्य जीव मर गए हैं। गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा विभाग के जेइ, एक्सईएन व प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बात की है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कई दिनों से लोहारू कैनाल में नहरी पानी चल रहा है बावजूद इसके कलाली माइनर में पानी नहीं आ रहा है। इसके कारण हजारों मछलियां व जीव मर गए हैं जिसको लेकर सभी ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीणों ने जोहड़ के आसपास काफी संख्या में पीपल, बड़ व अन्य फलदार वृक्ष भी लगा रखे हैं जो जोहड़ का पानी सूखने के कारण पौधे भी सूख रहे हैं । राजेश सांगवान ने कहा कि वे सरकार से टकराव नहीं चाहते थे लेकिन गर्मी के मौसम में जीव व पेड़ पौधे मर रहे हैं जिसके चलते उन्हें आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement