मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हजारों एकड़ गेहूं की फसल राख, मुआवजा दे सरकार : बजरंग गर्ग

09:13 AM Apr 23, 2025 IST
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग अग्रोहा अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेते हुए।-निस

हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने अग्रोहा अनाज मंडी में व्यापारियों की मीटिंग व गेहूं खरीद का जायजा लेने के बाद कहा कि लगभग 37 लाख मैट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ी है। गेहूं का उठान समय पर ना होने के कारण किसान की गेहूं मंडी, सड़क व खेतों में पड़ी है। उन्होंने कहा कि किसान की गेहूं बिजली की तारे खेतों मे लटकने के कारण हजारों एकड़ जमीन में गेहूं जलकर राख हो चुकी है और बेमौसमी बारिश होने के कारण भी गेहूं भीग चुकी है। मुख्यमंत्री के गेहूं खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए है। 48 घंटे में गेहूं का उठान नहीं हो रहा है तो भुगतान सरकार कैसे करेगी। सरकार ने गेहूं उठान का टेंडर लेट दिया और मंडियों में बारदाना भी लेट देने के कारण गेहूं उठान में देरी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि मंडियों से गेहूं का उठान लगभग सिर्फ 30 प्रतिशत हुआ है। गेहूं का समय पर उठान न होने के कारण गेहूं मंडी व सड़कों पर खराब हो रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं की खरीद व उठान लेट होने के कारण करोड़ों रुपए की गेहूं की फसल जलकर व बारिश से खराब हो गई है। सरकार को तुरंत किसान की गेहूं के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और सरकार को राजस्थान व मध्य प्रदेश की तरह सरकारी गेहूं की खरीद पर 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सकें।

Advertisement

Advertisement