सोच से उपयोग
06:33 AM Oct 20, 2023 IST
एक बार अपने अनुयायियों को विचार का प्रभाव समझाने के उद्देश्य से बुद्ध ने सभी को कुछ झाडि़यां सौंप दीं कि इनका उपयोग करके मुझे सूचित करना। एक अनुयायी ने तो वह झाडि़यां जला दीं और उपयोग हेतु राख जमा कर ली। दूसरे ने उसकी बाड़ बनाकर एक क्यारी में लगा दी । तीसरे ने ऊपर चढ़ती लता को सहारा देने के लिए उपयोग में ली। चौथे ने उन झाडि़यों से छप्पर को ढक दिया। उन सबकी बात सुनकर बुद्ध ने कहा कि हमारे विचार ही हमें किसी चीज की उपयोगिता के बारे में बताते हैं।
Advertisement
प्रस्तुति : पूनम पांडे
Advertisement
Advertisement