मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोहना में हिंसा फैलाने वालों को दंडित करेंगे, इंद्री मोड़ में पुलिस चौकी मंजूर : पुलिस आयुक्त

07:25 AM Aug 10, 2023 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम के सोहना कांप्लेक्स में पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए।- हप्र

गुरुग्राम, 9 अगस्त (हप्र)
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने आज शांति कमेटी की बैठक में स्पष्ट कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों को हर हालत में पकड़ कर दंडित करेंगे परंतु निर्दोष लोगों को नहीं पकड़ेंगे। उन्होंने जन सहयोग की अपील भी की है। पुलिस आयुक्त सोहना कस्बे में आयोजित सद्भावना कमेटी सदस्यों से बातचीत कर रहीं थीं।
इस अवसर पर दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक करीब एक घण्टे तक चली। कस्बे के टूरिस्ट काम्प्लेक्स पर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने की। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू की गई। आयुक्त ने दोनों पक्षों की बातों को गम्भीरता से सुना। दोनों पक्षों ने गत 31 जुलाई को कस्बे के अंबेडकर चौक पर घटित हिंसक घटना में शामिल असल दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की वकालत की। लेकिन निर्दोषों को परेशान न किये जाने की अपील भी की। वहीं आयुक्त ने कहा कि दोषियों को उनके अभिभावक जल्द से जल्द सौंप दें। बैठक में इंद्री मोड़ पर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भी रखी गई। जिसको आयुक्त ने स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर एसीपी नवीन सिंधू, सदर प्रभारी संतोष कुमार, शहर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह आदि के अलावा पहलवान सतबीर खटाना, श्योराज खटाना, सुभाष बंसल, मोहनलाल सैनी, हरीश नंदा, मनोज बजरंगी, सुभराती खान, जाकिर आदि के अलावा काफी लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement