‘अस्पताल भवन पर कब्जा करने वाले होंगे गिरफ्तार’
गुरुग्राम, 10 जून (हप्र)
बिलासपुर थाने के एसीपी को फर्जी दस्तावेज बनाकर अस्पताल के भवन को एक अकादमी को किराए पर देने वालों तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए गये हैं। ये आदेश पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने दिये हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मिले और कहा कि स्वामी ज्योतिगिरी महाराज ने गरीब लोगों के लिए गांव भोड़ाकलां में एक अस्पताल का निर्माण कराया था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल कप्तान सोलंकी ने किया था। स्वामी ज्योतिगिरी महाराज का सपना था कि अस्पताल से गरीब लोगों की ओर सेवा कर सकूं, मगर गांव के कुछ लोगों ने स्वामीजी के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रचा और स्वामीजी को भगा दिया। उनकी नजर स्वामी की प्रॉपर्टी पर गई। पुलिस कमिश्नर से मिलने वालों में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राम भूल सिंह चौहान ने बताया की स्वामी ज्योतिगिरी महाराज जब गांव भोड़ाकलां में आए, उस समय मंदिर की हालत ठीक नहीं थी। श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण में योगदान दिया। महेश चौहान ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि कुछ लोगों की बाबा की प्रॉपर्टी पर नजर थी इसलिए उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया। एक समय था जब स्वामी ज्योति गिरी महाराज के हनुमान मंदिर में हजारों श्रद्धालु भोजन करते थे लेकिन कुछ लालची लोगों ने उन श्रद्धालुओं को भी भगा दिया लाखों करोड़ों रुपए बाबा के भक्तों ने दान दिया और अस्पताल और गौशाला का भी निर्माण कराया गया मगर चंद लोगों की नजर मंदिर पर लग गई गौशाला पर लगी और गौशाला की हालत भी खराब करती अस्पताल के भवन को फर्जी तरीके से किराए पर दे दिया गया।
विक्रम सिंह चौहान ने कहा पंचायत के सहयोग से जोड़ है उसमें गौशाला भवन बनाया हुआ है और पूरे प्रदेश में पंचायती भूमि पर गौशाला भवन बने हुए हैं लेकिन कुछ लोग अब गौशालाओं को भी टारगेट कर रहे हैं और पंचायत की जमीन बात कर खाली करने की बात करते हैं जबकि हरियाणा सरकार स्वयं पंचायती भूमि और नगर निगम भूमि पर गौशाला स्थापित कर रही है लेकिन यहां उल्टा हो रहा है गौशाला के भवन को गिराने की बात कराई जा रही है। भाजपा के प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बेघराज यादव ने पुलिस कमिश्नर को कहा कि स्वामी ज्योति गिरी महाराज ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उन पर कोई अंगुली उठा सके उनको षड्यंत्र के तहत फसाया गया और उन लोगों ने फंसाया जिनकी नज़र उनकी
प्रॉपर्टी पर है।