मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बवानीखेड़ा को पिछड़ा बनाने वालों की अब खैर नहीं : मास्टर सतबीर रतेरा

10:45 AM Aug 20, 2024 IST
भिवानी के गांव कलिंगा में सोमवार को ग्रामीणों को संबोधित करते कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा। -हप्र

भिवानी, 19 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि बवानीखेड़ा हलके की और अनदेखी अब सहन नहीं कि जाएगी। अपने हलके के विकास के लिए वो हमेशा लड़ते रहेंगे और जनता की सेवा करते रहेंगे। ये बात कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने गांव कलिंगा में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनसे दूरी बनाकर सत्ता सुख भोगने वाले स्वार्थी नेताओं के दिन अब लद चुके हैं। उन्होंने कहा कि हलका बवानीखेड़ा को लूटकर उसे पिछड़ा बनाने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे स्वार्थी नेताओं को अब जनता पहचान चुकी है और इस विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर फेंकने जा रही है।
मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि आगामी चुनाव बवानीखेड़ा के नौजवान, किसान, मजदूर, गरीब, वंचित वर्ग के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हरियाणा में लोग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। भाजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है। किसान, मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर, बुजुर्ग और बच्चों तक को इस सरकार के खिलाफ सडक़ों पर आना पड़ा।
मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि हरियाणा की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में चौ. भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा हलके के साथ पूरे प्रदेश में इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा। इस मौके पर भारी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement